Site icon Hindi Dynamite News

अंबेडकर नगर में एसीबी का बड़ा एक्शन, रिश्वतखोर क्लर्क घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश केअंबेडकर नगर में एसीबी ने एक रिश्वतखोर क्लर्क को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अंबेडकर नगर में एसीबी का बड़ा एक्शन, रिश्वतखोर क्लर्क घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

अंबेडकर नगर: उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में घूस लेने का मामला प्रकाश में आया है। एंटी करप्शन टीम ने जिला विकास अधिकारी  के नाजिर (लिपिक) वीरेंद्र चौहान को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हंसवर थाना क्षेत्र निवासी ग्राम पंचायत सचिव विनोद कुमार पुत्र लालमणि गुप्त का निलंबन हाईकोर्ट के आदेश पर समाप्त हुआ था। पंचायत सचिव विनोद कुमार को दोबारा ज्वाइनिंग दिलाने के लिए आरोपी लिपिक ने बहाली के एवज में पंचायत सचिव से 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की।

पंचायत सचिव की शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने आरोपी नाजिर वीरेंद्र चौहान को जिला न्यायालय के सामने रंगे हाथ घूस के रूपयों के साथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम आरोपी को लेकर अकबरपुर कोतवाली पहुंची। जहां पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी को गोरखपुर जेल भेज दिया।

आरोपी विकास भवन में नाजिर के पद पर तैनात था।  

बता दें कि जनपद में अभी कुछ दिनों पहले एंटी करप्शन की टीम ने जलालपुर और अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में दो लेखपालों को घूस लेते गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version