Site icon Hindi Dynamite News

Bhojpuri video: वायरल हो रहा है लिपस्टिक-बिंदी लगाए भोजपुरी स्टार निरहुआ का वीडियो, देख नहीं रूकेगी हंसी

भोजपुरी सिनेमा के स्टार निरहुआ इस समय अपनी एक वीडियो को लेकर चर्चा में है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bhojpuri video: वायरल हो रहा है लिपस्टिक-बिंदी लगाए भोजपुरी स्टार निरहुआ का वीडियो, देख नहीं रूकेगी हंसी

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार निहरुआ एक बार फिर से सुर्खियों में छाए हुए है। इस बार निहरुआ उर्फ दिनेश लाल यादव अपनी एक वीडियो को लेकर लाइमलाइट में है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में निहरुआ साड़ी, ब‍िंदी लगाए औरत के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं। 

निरहुआ के इस वीड‍ियो देखकर खुद की हंसी रोक पाना बहुत ही मुश्क‍िल है। इस कुछ सेकेंड के वीड‍ियो में निरहुआ लड़क‍ियों के गेटअप में शर्माते और ख‍िलखिलाकर हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं वीडियो के बैकग्राउड में एक फनी वॉइस सुनाई दे रही है।

 वीडियो में निरहुआ के लुक की बात करें तो, उन्होंने ग्रीन कलर की साड़ी, गोल्डन कलर का ब्लाउज, माथे पर ब‍िंदी, मांगटीका और गले में हेवी नेकलेस पहना हुआ है। इसके अलावा उन्होंने अपने चेहरे पर हेवी मेकअप भी किया हुआ है। जिसमें होठों पर लिपस्ट‍िक, काजल, गालों पर ब्लश जैसी चीजे शामिल है। आप उनका ये वीडियों उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जा कर देख सकते है।   

Exit mobile version