Site icon Hindi Dynamite News

Bhojpuri Video: आग लगा देगा खेसारी लाल यादव का ये नया भोजपुरी गाना, नए साल के जश्न को बना देगा और धमाकेदार

खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना रिलीज हो चुका है। इसका वीडियो फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। फैन्स खेसारी के सुपरहिट गाने के दीवाने हो रहे हैं। आप भी देखें ये धमाकेदार वीडियो
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bhojpuri Video: आग लगा देगा खेसारी लाल यादव का ये नया भोजपुरी गाना, नए साल के जश्न को बना देगा और धमाकेदार

मुंबईः खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्मों के सुपर हिट अभिनेता है। उनपर फिल्माया गया एक नया गाना काफी पोपुलर हो रह है। इस गाने के लोग दिवाने हो रहे हैं।

इस गाने का नाम है 'धमाका होई आरा'। इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है। भोजुपरी दर्शकों के दिलों की धड़कन खेसारी लाल यादव ‘धमाका होई आरा में’ जैसे धमाकेदार गाने के साथ आए हैं। यह गाना नये साल के लिए एक सेलिब्रेशन ट्रैक है। और इसमें कोई शक नहीं कि यह गाना आपको नाचने पर मजबूर कर देगा। नया साल 2021 संगीत के धुनों पर थिरकते हुए शुरू होने वाला है।

इस गाने को अबतक 1,136,365 बार देखा जा चुका है। खेसारी लाल का ये गाना यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया तक खूब वायरल हो रहा है। आप भी खेसारी लाल के नए गाने का वीडियो देखें। गाने को फिल्माया अयाश कस पर फिल्माया गया है। गाने का संगीत डायरेक्ट संजय मिश्रा ने दिया है। 

Exit mobile version