Site icon Hindi Dynamite News

भीलवाड़ा: लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल देखिये क्या बोले

राजस्थान की भीलवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा ने कल अपने उम्मीदवार को बदलकर दामोदर अग्रवाल को प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिये दामोदर अग्रवाल की पहली प्रतिक्रिया
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भीलवाड़ा: लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल देखिये क्या बोले

भीलवाड़ा:  राजस्थान की भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव सीट पर भाजपा ने कल रविवार को अपना प्रत्याशी बदलने का ऐलान किया। भारतीय जनता पार्टी ने भीलवाड़ा से सुभाष बहेड़िया का टिकट काटकर  दामोदर अग्रवाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया। उम्मीदवारी के ऐलान के अगले दिन सोमवार को दामोदर अग्रवाल पहली बार भीलवाड़ा पहुंचे और प्रत्याशी के तौर पर पहली बार डाइनामाइट न्यूज के साथ बातचीत की। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में दामोदर अग्रवाल ने कहा कि भाजपा ने मुझे जैसे छोटे कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाया है, इसके लिए में केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को जब कोई भी जिम्मेदारी मिलती है तो वह उसे निभाने का भरसक प्रयास करता है।

उन्होंने कहा कि मुझे प्रत्याशी बनाने के बाद मैं सर्वप्रथम पार्टी के शीर्ष व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करूंगा कि एक सामान्य कार्यकर्ता को अवसर दिया। मैं भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की आठो विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आने वाले समय में विकास की इबारत रखेंगे जिसको आने वाली पीढ़ियां याद करेगी।

भाजपा ने प्रदेश की अंतिम सूची जारी करते हुए भीलवाड़ा से लगातार 2 बार से विजयी होते आ रहे है सांसद सुभाष बहेड़िया का टिकट काटकर दामोदर अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है। 

दामोदर अग्रवाल का सियासी सफर
दामोदर अग्रवाल ने अपने राजनेतिक केरियर की शुरूआत वर्ष 2003 में नगर मंडल अध्यक्ष के रूप में की थी। इसके बाद 2005 में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष भी रहे। 

वर्ष 2007 में अग्रवाल भाजपा जिलाध्यक्ष के पद पर रहे और इसके बाद से भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी में कईं पदों पर नियुक्त किया गया। वर्तमान में अग्रवाल प्रदेश महामंत्री पद पर नियुक्त है।

दामोदर अग्रवाल के सोमवार को जयपुर से भीलवाड़ा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह दिखा।

Exit mobile version