Site icon Hindi Dynamite News

Bhilwara News: बारातियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, बस के उड़े परखच्चे, मची चीख-पुकार

भीलवाड़ा जनपद के कारोई थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bhilwara News: बारातियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, बस के उड़े परखच्चे, मची चीख-पुकार

भीलवाड़ा: जनपद के कारोई थाना क्षेत्र में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। राजसमंद से लौट रहे बारातियों से भरी बस को पुर चौराहा के पास रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गये और लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गये। 

हादसे के बाद मौके परभारी चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। सभी लोग माली समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। 

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा: भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में पहुंची मीनाक्षी लेखी, लोकसभा चुनाव का टिकट कटने पर जानिये क्या बोलीं

डाइनामाइट न्यूज़ के संवादाता के मुताबिक घायलों में शामिल चार  लोगों को पुर व 11 गंभीर रूप से घायलों को भीलवाड़ा जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

सूचना मिलने पर कारोई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा यातायात सुचारू करवाया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचे। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

सभी लोग राजसमंद के रहने वाले हैं। 

Exit mobile version