Site icon Hindi Dynamite News

भीलवाड़ाः बसपा का भाजपा पर बड़ा हमला, जानिये क्या कहा

बसपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। गजाधर मानसिंह धर्मशाला में लोकसभा क्षेत्र की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मेलन की बैठक हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भीलवाड़ाः बसपा का भाजपा पर बड़ा हमला, जानिये क्या कहा

भीलवाड़ाः बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। गजाधर मानसिंह धर्मशाला में लोकसभा क्षेत्र की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मेलन की बैठक हुई। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कोऑर्डिनेटर व प्रदेश प्रभारी सीपी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा और जोन प्रभारी जगदीश चंद्र पाल रहे। इस दौरान बसपा नेताओं ने भाजपा को आड़े हाथ लिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सीपी सिंह ने कहा कि देश में भाजपा द्वारा लोगों को ईडी आदि एजेंसी द्वारा डरा धमका कर डर का माहौल पैदा किया जा रहा है। ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को फायदा पहुंच सके। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि डा.अंबेडकर बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए कमजोर वर्ग के लोग, किसान, वंचित  हमें एक साथ मिलकर मिशन की लड़ाई लड़नी पड़ेगी। नहीं  तो आने वाले समय में इन वर्ग के लोगों की स्थिति नाजुक हो सकती है। 

जिलाध्यक्ष बैरवा ने कहा, "पिछली सरकार में भी पेपर लिक के मामले बहुत हुए हैं और अभी की जो भाजपा सरकार राजस्थान में बनी है। उस पर भी पेपर लीक का खुलासा हुआ है ,जिसका उदाहरण शेखावाटी के विश्वविद्यालय का केमिस्ट्री पेपर लीक हो गया…  तो ये दोनों ही सरकारों में पेपर लीक हो रहे हैं।" उन्होंने कहा कि सरकार  आम लोगों के साथ-साथ, उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। युवाओं को गुमराह कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, अमर सिंह बंसीवाल के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल बैरवा (रमेश राणा) ने की।  कार्यक्रम में रामचंद्र आगूचा को जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। इस कार्यक्रम में जिला प्रभारी नंदलाल खटीक ने संचालन किया। गोपाल लाल बेरवा, जिला संयोजक, कैलाश चंद्र राव, हरफूल बेरवा, रामनिवास जीनगर , चांदमल माली, रामसुख खटीक, गोपाल यादव आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version