Site icon Hindi Dynamite News

मनोज टिबड़ेवाल आकाश को मिला देश का प्रतिष्ठित केएम मुंशी अवार्ड

भारतीय विद्या भवन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में डाइनामाइट न्यूज़ के फाउंडर एवं एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश को देश के अति प्रतिष्ठित "कुलपति के.एम. मुंशी अवार्ड" से सम्मानित किया गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मनोज टिबड़ेवाल आकाश को मिला देश का प्रतिष्ठित केएम मुंशी अवार्ड

नई दिल्ली: पत्रकारिता की पढ़ाई के क्षेत्र में देश की अग्रणी संस्था भारतीय विद्या भवन ने शनिवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसमें डाइनामाइट न्यूज़ के फाउंडर एवं एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए देश के अति प्रतिष्ठित “कुलपति के.एम. मुंशी अवार्ड” से सम्मानित किया गया।

समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राएं

यह पुरस्कार उन्हें शिक्षाविद् एवं दूरदर्शन के जाने-माने एंकर वेद प्रकाश ने राजधानी नई दिल्ली स्थित के.एम. मुंशी आडिटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह में दिया।

समारोह में मौजूद इंडिया टूडे हिंदी के एडिटर अंशुमान तिवारी, निदेशक अशोक प्रधान (आईएएस), एचओडी दिलीप बाडकर व अन्य

समारोह में इंडिया टूडे हिंदी के एडिटर अंशुमान तिवारी, भारतीय विद्या भवन के निदेशक अशोक प्रधान (आईएएस), प्रिसिंपल एनएन पिल्लई, एचओडी दिलीप बाडकर, समन्वयक विशाल सहाय सहित मीडिया एवं शिक्षा जगत से जुड़े तमाम गणमान्य लोग, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

यह पुरस्कार देश के जाने-माने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, महान शिक्षाविद्, सुविख्यात पत्रकार, राजनयिक और 1938 में भारतीय विद्या भवन की स्थापना करने वाले कुलपति के.एम. मुंशी के नाम पर दिया जाता है।

Exit mobile version