Site icon Hindi Dynamite News

Mahakumbh में Booking के नाम पर Cyber Fraud से रहें सावधान, UP Police ने जारी किया खास वीडियो

प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आगाज होने वाला है। उत्तर प्रदेश में पुलिस ने महाकुंभ में साइबर फ्रॉड के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये एक वीडियो शेयर किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mahakumbh में Booking के नाम पर Cyber Fraud से रहें सावधान, UP Police ने जारी किया खास वीडियो

नई दिल्ली/लखनऊ: संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है। महाकुंभ में 40 करोड़ लोगों के पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है। महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्थाओं की व्यापक तैयारियों के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक अवेयरनेस वीडियो जारी किया है, जिसमें महाकुंभ के लिये किसी भी तरह की ऑनलाइन बुकिंग को लेकर लोगों से साइबर फ्रॉड से सावधान रहने की अपील की गई है।

देश में हाल के दिनों में साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लोगों को जागरूक करने के लिये यूपी पुलिस द्वारा यह वीडियो तैयार किया गया है। यूपी पुलिस ने अपने ऑफिशियल हैंडल से सोशल मीडिया मंच एक्स पर यह वीडियो शेयर किया है।

ठगी के शिकार परिवार को रिसॉर्ट की जगह मिला खंडहर

यह वीडियो लोगों को ऑनलाइन अपराधों और साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक करता हैं। इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे एक मध्यमवर्गीय परिवार ऑनलाइन लिंक और एक फोन कॉल पर साइबर अपराधियों का शिकार बनता है।  

इस वीडियो में एक पिता अपनी बेटी के आग्रह पर महाकुंभ के लिये होटल की ऑनलाइन बुकिंग करता है। जबकि बेटी की मां अपने पति से होटल बुकिंग के बजाए बच्ची की स्कूली फीस भरने को कहती है। लेकिन पिता बेटी की भावुक अपील को नहीं टाल सका। बेटी का पिता बिना किसी जांच के ऑनलाइन लिंक और एक फोन कॉल पर प्रयागराज महाकुंभ के लिये रिसोर्ट की बुकिंग करता है। साइबर अपराधियों द्वारा उसे कई प्रलोभन दिये गये हैं। 

ऑनलाइन बुकिंग के बाद पूरा परिवार प्रयागराज पहुंचता है। प्रयागराज पहुंचते ही इस परिवार को स्टेशन के बाहर वादे के मुताबिक टैक्सी भी नहीं मिलती। जब बेटी का पिता फोन मिलाता है, दिया गया फोन नंबर स्विच ऑफ आता है। वे रिक्शा बुकिंग करके उस स्थान पर पहुंचते हैं, जहां रिसॉर्ट का एड्रेस दिया गया था। लेकिन इस परिवार को वहां रिसॉर्ट के बजाए एक खंडहर जगह मिलती है। बेटी का पिता दिये गये नंबर पर फोन लगाता रहता है लेकिन वो लगातार स्विच ऑफ आता है। वे थके हारे एक-दूसरे को देखते रहते हैं। दरअसल, यह परिवार साइबर अपराधियों के ठगी का शिकार हो चुका होता है।

Exit mobile version