Site icon Hindi Dynamite News

Bengaluru Building Collapse: निर्माणाधीन इमारत ढहने से 5 लोगों की मौत, कई घायल

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार को एक इमारत भरभराकर गिर गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bengaluru Building Collapse: निर्माणाधीन इमारत ढहने से 5 लोगों की मौत, कई घायल

बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी  बेंगलुरु (Bengaluru) में भारी बारिश के बीच मंगलवार शाम को बहुत बड़ा हादसा हो गया। एक निर्माणाधीन इमारत (Building) ताश के पत्तों की तरह ढह (Collapsed) गई।  जिसके नीचे दबने से 5 लोगों (People) की मौत (Dead) हो गई। जबकि कई घायल हो गए। राहत-बचाव का काम जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह घटना मंगलवार को बेंगलुरु के पूर्वी हिस्से में होरामावु अगरा इलाके में हुई। 

बेंगलुरु 7 मंजिला इमारत ढही

जानकारी के अनुसार बेंगलुरु के बाबूसापल्या में भारी बारिश के बीच मंगलवार को एक निर्माणाधीन 7 मंजिला इमारत ढह गई थी। मंगलवार शाम से ही चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस घटना में अभी तक पांच लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं। जिनका इलाज पास के ही अस्पताल में चल रहा है। कई लोगों के मलबे में दबे होने का आशंका है। 

भारी बारिश के बाद ढही इमारत 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि भारी बारिश के बाद एक इमारत ढहने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि केंगेरी झील में दो बच्चे डूब गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इमारत ढहने वाली जगह से चौदह लोगों को बचा लिया गया जबकि तीन लोग अब भी लापता हैं। अधिकारियों ने बुधवार को स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया।

20 लोग फंसे थे
पुलिस उपायुक्त (पूर्वी बेंगलुरु) डी देवराज ने बताया कि इमारत में कम से कम 20 लोग फंसे हुए थे। वहां से अब तक 5 शव बरामद किए गए हैं। 5 लोग घायल हैं, जिनमें से 4 को नॉर्थ हॉस्पिटल और एक को होसमत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इमारत सात मंजिला थी। राहत और बचाव काम तेजी से चल रहा है।

बताया जा रहा है कि भारी बारिश के बावजूद बिल्डिंग बनाने का काम जारी था। काम पर रोक नहीं लगाई गई थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से बिल्डिंग गिर गई होगी। राज्य के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि बचाव अभियान जारी है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version