Site icon Hindi Dynamite News

Beaurocracy: उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 IAS और 7 PCS का हुआ तबादला, देखिए पूरी लिस्ट

उत्तराखंड की धामी सरकार ने एक बार फिर आईएएस और पीसीएस अफसरों के विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Beaurocracy: उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 IAS और 7 PCS का हुआ तबादला, देखिए पूरी लिस्ट

देहरादून:  उत्तराखंड में एक बार फिर बड़े पैमाने में प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। शनिवार देर रात जारी आदेश के मुताबिक चार वरिष्ठ आईएएस ऑफिसर और सात पीसीएस अधिकारी सहित 11 अफसरों को इधर से उधर किया गया है।

यह भी पढ़ें: राजनीतिक उठापटक के बीच बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS-IPS अफसरों के तबादले 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राज्य सरकार की तरफ जिन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है उनमें अपर मुख्य सचिव आईएएस आनंद बर्धन को वर्तमान दायित्व के साथ अपर मुख्य सचिव, कार्मिक एवं सतर्कता इसके अलावा रमेश कुमार सुधांशु को वर्तमान के साथ प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, राजस्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं शैलेष बगौली गृह एवं कारागार विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। कुर्वे सचिन शरदचन्द्रा से सचिव-राजस्व हटा लिया गया है। प्रतीक्षा में चल रहे सचिवालय सेवा के महावीर सिंह चौहान को अपर सचिव आपदा प्रबंधन बनाया गया है।

इन अफसरों का भी हुआ ट्रांसफर
अपर सचिव कर्मेंद्र सिंह की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक पीसीएस अभिषेक त्रिपाठी को मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल बनाया गया। जय भारत सिंह को अपर जिलाधिकारी प्रशासन देहरादून और विवेक प्रकाश को अपर जिलाधिकारी चमोली की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा पंकज कुमार उपाध्याय को अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नजूल उधम सिंह नगर और रविन्द्र कुमार जुवांठा को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार से बदलकर डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर बनाया गया है। चन्द्र सिंह इमलाल को अपर आयुक्त गन्ना काशीपुर बनाया गया है।

Exit mobile version