Site icon Hindi Dynamite News

Basti Train Accident: मालगाड़ी पर गिरा पेड़, लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान

उत्‍तर प्रदेश के बस्‍ती जिले में एक बड़ी घटना हो गई है। यहां मुंडेरवा में रविवार की सुबह मालगाड़ी पर पेड़ गिरने से रेल यातायात बाधित हो गया। ट्रेन बिजली के तार की चपेट में आने से आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Basti Train Accident: मालगाड़ी पर गिरा पेड़, लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान

बस्ती: मुंडेरवा में रविवार की सुबह मालगाड़ी पर पेड़ गिरने से रेल यातायात बाधित हो गया। तार के सम्पर्क में आते ही ट्रेन में आग लग गई। चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर कूदकर अपनी जान बचाई। डेढ़ घण्टे में पेड़ काटकर हटाए जाने के बाद रास्ता खुला। इस दौरान कई अन्य ट्रेन भी खड़ी रही।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुंडेरवा में एडवांस सिगनल के पास पोल संख्या 554/33 से37के बीच अप ट्रैक पर जा रही मालगाड़ी पर पेड़ गिर गया। सुबह 5.30 बजे से 7 बजकर तीन मिनट तक अप ट्रैक बाधित रहा। पेड़ गिरने से तार भी धू-धूकर तार जलने लगा।

चालक ने कूद कर बचाई जान  

ट्रेन चालक ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। ट्रेन गिरने से ग्वालियर बरौनी, बरौनी, इंटरसिटी, बंदे भारत सहित अन्य ट्रेनें बाधित। मौके पर पहुंची एसएससी और टीआरडी की टीम ने पेड़ को हटवाया। पेड़ गिरने से इंजन का पेंटोग्राफ टूट गया है ।

मशक्कत के बाद कराया ट्रैक खाली

टीम में ऋषि देव जेई टीआर डी बस्ती, अमर जीत जेई टीआर डी बस्ती, आदर्श कुमार टेक्नीशियन, प्रमात्मा प्रसाद टेक्नीशियन, राम अधीन,विनीत सिह,हिमांशु, रामचन्द्र पासवान गैंगमैन सहित अन्य लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक को पर खाली कराया।

Exit mobile version