Basti Accident: तंबाकू से लदे एक ट्रक में लगी भीषण आग, मौके पर मचा हाहाकार

उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद से डाइनामाइट न्यूज़ पर बड़ी खबर है। यहां माल लदे एक ट्रक में भीषण आग लग गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 January 2025, 7:10 PM IST

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद से डाइनामाइट न्यूज़ पर बड़ी खबर है। यहां माल लदे एक ट्रक में भीषण आग लग गई है। देखते ही देखते ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया। ट्रक में आग के कारण पूरे क्षेत्र में हाहाकार मच गया और सडक पर लंबा जाम लग गया।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, ये घटना बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के अयोध्या गोरखपुर मार्ग पर बाबूरहवा के पास की है, जहां सोमवार शाम को तंबाकू से लदे ट्रक में भीषण आग लग गई। 

बंगाल जा रहा था ट्रक

बताया जाता है कि ट्रक गुजरात से बंगाल जा रहा था। सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आग के कारण राजमार्ग के दोनों लेन पर लंबा जाम लग गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते ट्रक आग के गोले में बदल गया। 

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रक में आग लगी। ट्रक और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 

Published : 
  • 6 January 2025, 7:10 PM IST