Site icon Hindi Dynamite News

बाराबंकी: बारिश के कहर के चलते 11 वर्षीय बच्ची की हुई मौत, जानें कैसे सोते समय टूट गई सांस की डोर

यूपी के बाराबंकी में बारिश के कारण हुए नुकसान के बीच एक मासूम की भी मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बाराबंकी: बारिश के कहर के चलते 11 वर्षीय बच्ची की हुई मौत, जानें कैसे सोते समय टूट गई सांस की डोर

बाराबंकी: सुबेहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी मेंहदिया मजरे टिकरहुवां गांव में आज शनिवार की भोर बारिश के चलते एक कच्ची दीवार गिर जाने से उसी के नीचे सो रही 11 वर्षीय किशोरी मलबे में दब गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार चीख पुकार सुनकर पहुंचे गांव वासियों ने मलबा हटाने का काम शुरू किया मिट्टी को हटाकर जब तक बालिका को बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 

घटना की सूचना मुकामी पुलिस के अलावा राजस्व विभाग को दी गई। जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी एक बेवा महिला मंजू पत्नी स्वर्गीय क्रष्ण कुमार की कच्ची दीवार पर रखे टीनशैड के नीचे अपनी मां के साथ रूबी भी सो रही थी। बताया जाता है कि शनिवार तड़के वह कच्ची दीवार भरभरा कर गिर पड़ी।

दीवार गिरने से मलबे में दबकर उसकी 11 वर्षीय पुत्री रूबी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व राजस्व टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची राजस्व व पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ साल पहले  महिला के पति की भी मौत हो चुकी है।

 ग्राम प्रधान हनुमान द्विवेदी ने बताया कि बेवा का नाम आवास की सूची में गया है जल्द ही आवास मिल जाएगा। ग्रामीणों का कहना था कि यदि आवास पहले मिल जाता तो शायद यह घटना घटित ना होती। 

खंड विकास अधिकारी का कहना है कि टीम को मौके पर भेजा गया है आवास की सूची में महिला का नाम है जल्द ही उसे आवास मुहैया करवा दिया जाएगा।

Exit mobile version