Site icon Hindi Dynamite News

Bank Robbery in UP: यूपी पुलिस को बैंक लूट में मिली बड़ी कामयाबी, जानिए पूरी खबर

गोंडा जिले में पुलिस ने बैंक लूटने के आरोपी को घटना के कुछ ही घंटों बाद एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bank Robbery in UP: यूपी पुलिस को बैंक लूट में मिली बड़ी कामयाबी, जानिए पूरी खबर

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस ने बैंक लूटने के आरोपी को घटना के कुछ ही घंटों बाद एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने आरोपी के पास से लूट की पूरी धनराशि आठ लाख 54 हजार रुपए बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मॉडल टाउन में गोलीबारी कर बैंक लूटने की कोशिश

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने शनिवार को बताया कि एक व्यक्ति कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंत नगर मोहल्ले में स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा के खजांची को शुक्रवार को धारदार हथियार से डराकर बैंक से आठ लाख 54 हजार रुपए लूटकर फरार हो गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जायसवाल ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और पांच दलों का गठन कर पूरे जिले में आरोपी की तलाश शुरू की।

उन्होंने बताया कि मोकलपुर रोड पर शुक्रवार रात पुलिस जांच के दौरान मोटर साइकिल सवार राकेश गुप्ता को रुकने का इशारा किया गया लेकिन उसने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: निचलौल में दिनदहाड़े बैंक लूट मामले में सामने आया ये बड़ा अपडेट, पुलिस के हाथ खाली क्यों? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

जायसवाल ने बताया कि आरोपी के कब्जे से मोटर साइकिल, धारदार हथियार (हसिया) और बैंक से लूटे गए आठ लाख 54 हजार रुपये बरामद किए गए हैं । आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version