Site icon Hindi Dynamite News

बैंक ऑफ बड़ौदा ने फतेहपुर में RO वाटर प्लांट किया सीज, जानिये पीछे की वजह

फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के मलवां थाना क्षेत्र स्थित क्विज वाटर प्लांट को बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीज कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बैंक ऑफ बड़ौदा ने फतेहपुर में RO वाटर प्लांट किया सीज, जानिये पीछे की वजह

फतेहपुर: बिंदकी तहसील के मलवां थाना क्षेत्र स्थित क्विज वाटर प्लांट को बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीज कर दिया है। यह कार्रवाई सरफैसी अधिनियम 2002 की धारा-14 के तहत की गई।

लोन न चुकाने पर की गई कार्रवाई

बैंक ऑफ बड़ौदा बनाम मेसर्स मनीष इंटरप्राइजेज मामले में अपर जिला मजिस्ट्रेट फतेहपुर ने वाद संख्या 1207/2023 के तहत आदेश जारी किया था। यह आरओ वाटर प्लांट बैंक से वित्त पोषित था और इसकी फैक्ट्री की जमीन गाटा संख्या 84, 85 व 86 और भवन बैंक के पास बंधक थे।

गुरुवार शाम को नायब तहसीलदार बिंदकी रचना यादव के नेतृत्व में एक टीम फैक्ट्री पहुंची और नोटिस चस्पा कर सीलिंग की कार्रवाई की। इस दौरान बैंक के मुख्य प्रबंधक मनमोहन मीणा, चौकी इंचार्ज अरुण यादव, कानूनगो वीरेंद्र तिवारी और अमीन सूरज प्रसाद मिश्रा मौजूद रहे।

कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री प्रबंधक सौरभ दयाल भी मौजूद थे। इस दौरान करीब 10 कर्मचारियों को फैक्ट्री से घर भेज दिया गया। बैंक अधिकारियों का कहना है कि लोन न चुकाने के कारण यह कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version