Site icon Hindi Dynamite News

Bangladesh Violence: शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने भंग की संसद

बांग्लादेश में शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अंतरिम सरकार की कवायद तेज हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bangladesh Violence: शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने भंग की संसद

ढाका: बांग्लादेश में शेख हसीना का तख्तापलट होने के बाद अब वहां के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने संसद को भंग करने के बाद एक अंतरिम सरकार का गठन करने का भी ऐलान किया। राष्ट्रपति ने पूर्व पीएम और प्रमुख विपक्षी नेता खालिदा जिया को जेल से रिहा करने का आदेश दिया है। तख्तापलट होने के बाद राष्ट्रपति ने एक आदेश जारी कर उन्हें रिहा करने का आदेश दिया था। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने राष्ट्र के नाम एक टेलीविजन संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज उन्हें अपना त्यागपत्र सौंप दिया है और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है।

उन्होंने कहा कि संसद को भंग करके यथाशीघ्र अंतरिम सरकार बनाने का निर्णय लिया गया है। सेना भी मौजूदा अराजक स्थिति को सामान्य बनाने के लिए कदम उठाएगी।

बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश में सोमवार को बवाल बढ़ने के बाद शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और वो देश छोड़कर भारत पहुंच गई हैं। यहां उन्हें गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के सेफ हाउस में रखा गया है।

गौरतलब है कि नौकरी में आरक्षण खत्म करने और प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थकों के बीच भड़की हिंसा में 19 पुलिसकर्मियों समेत 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। सैकड़ों लोग घायल हैं। हालात इतने खराब हैं कि पूरे देश में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगाया गया है और इंटरनेट पर बैन लगाया गया है। सेना अब पूरे देश में तैनात हो गई है।
 

Exit mobile version