Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: चोरी करने वाले तीन अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे, अंगूठी, चैन सहित चोरी का माल बरामद

बलरामपुर में कोतवाली उतरौला की पुलिस ने अंतर्राजीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों का पुराना आपराधिक इतिहास है। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर: चोरी करने वाले तीन अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे, अंगूठी, चैन सहित चोरी का माल बरामद

बलरामपुर: कोतवाली उतरौला की पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए अंतर्राजीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को बुधवार को गिरफ्तार किया। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधिक्षक विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने विगत दिनों उतरौला क्षेत्र में हुई चोरी का समान अभियुक्तों से बरामद कर लिया है। 

डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार एसपी विकास कुमार ने बताया कि कोतवाली उतरौला की पुलिस को सूचना मिली की भड़वाजोत नहर पुलिया के पास रामपुर बगनहा जाने वाले मार्ग से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त जा रहे हैं। पुलिस ने सूचना मिलते ही एक्शन लिया और घेरा बंदी कर भड़वाजोत नहर पुलिया के पास रामपुर बगनहा जाने वाले मार्ग पर मोटर साइिकल सवार तीन लोगो को रोका। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने तीनों की तलाशी ली, जिसमे उनके पास चोरी का माल बरामद हुआ।

पूछने पर अभियुक्तों ने अपना नाम रसीद पुत्र मोहम्मद अयूब खान निवासी मकान नंबर 13 फातिमाबाई चाल गुलशन नगर जोगेश्वरी बेस्ट मुम्बई महाराष्ट्र, इमरान पुत्र अमजद निवासी ग्राम भैरमपुर बङहरा थाना कोतवाली उतरौला और साहिल उर्फ नजीर पुत्र सिराजुल्ला चौधरी निवासी ग्राम गंगवा छपिया थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर बताया। एसपी ने बताया कि पकड़े गये तीनों अभियुक्तों को न्यायालय के लिए रवाना कर दिया गया है। 

अभियुक्तों के पास बरामद हुआ चोरी का माल

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक हार पीला धातु, एक अंगूठी पीला धातु, एक चेन, एक जोड़ी कान के टॉप्स, तीन मोबाइल, तीन घड़ी, तीन चिट बन्दी बरामद हुआ है। वहीं अभियुक्त रसीद के पास से 700 रुपये, इमरान से 400 रुपए व साहिल उर्फ नजीर से 500 रुपये बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बजाज पल्सर नंबर GJ06HQ5509 को भी पुलिस ने जब्त किया है।

घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम

एसपी विकास कुमार ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए त्वरित कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुरेश सिंह, किसलय मिश्र, कांस्टेबल अरविन्द कुमार यादव, आशीष विश्वकर्मा, रमेश निषाद, विशाल द्विवेदी, नरेन्द्र कुमार, अंशू कुशवाहा व दान श्रीवास्तव का सराहनीय कार्य रहा है।

Exit mobile version