Site icon Hindi Dynamite News

Balrampur News: स्कूल में रामनवमी की रौनक, बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा सभी का मन

रामनवमी पर पायनियर पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक का भव्य कार्यक्रम रखा गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Balrampur News: स्कूल में रामनवमी की रौनक, बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा सभी का मन

बलरामपुर: रविवार को पायनियर पब्लिक स्कूल और महाविद्यालय में रामनवमी का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। चारों ओर भक्ति का माहौल रहा तथा छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक डॉ. एमपी तिवारी ने भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने रामनवमी महोत्सव के ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें भगवान राम के जीवन पर आधारित नाटक, संवाद, गीत एवं नृत्य शामिल थे। छात्रों द्वारा प्रस्तुत गीत “राम आएंगे तो आंगन सजाऊंगी”, “राम-हनुमान संवाद” एवं “भगवान राम की जन्म कथा” ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों की प्रतिभा, लगन एवं मेहनत साफ दिखाई दी।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक डॉ. तिवारी ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं प्रतिभागी छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने शिक्षकों के सहयोग एवं बच्चों की रचनात्मकता की विशेष रूप से सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शिखा पांडेय, शिक्षक राघवेंद्र त्रिपाठी एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका सहयोग महत्वपूर्ण रहा।

Exit mobile version