बलरामपुर: नगर पालिका की वसूली के खिलाफ ई-रिक्शा चालकों का जोरदार प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन

बलरामपुर में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में ई-रिक्शा चालकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। नगर पालिका द्वारा ई-रिक्शा चालकों से 300 रुपये सदस्यता शुल्क सहित 20 रुपये प्रतिदिन की वसूली का विरोध ई-रिक्शा चालकों ने किया है। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 August 2024, 1:44 PM IST

बलरामपुर: नगर पालिका परिषद बलरामपुर द्वारा 300 रुपये सदस्यता शुल्क और 20 रुपये प्रतिदिन की वसूली का विरोध करते हुए ई-रिक्शा चालकों ने कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ई-रिक्शा चालकों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया और नगर पालिका द्वारा की जा रही वसूली को बंद करने की मांग जिला अधिकारी से की। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।

ई-रिक्शा चालकों ने लगाए गंभीर आरोप

ई-रिक्शा चालकों का आरोप है कि नगर पालिका द्वारा जबरन वसूली की जा रही है। चालकों का आरोप है कि उन्हें जबरदस्ती 20 रुपये की रशीद थमाई जाती है। सुबह निकलने पर हमारी बोहनी नहीं हुई होती है, लेकिन वसूली के नाम पर हमसे गुंडई की जाती है। हमे मारा जाता है। विरोध करने पर हमारा रिक्शा खड़ा कर लेते हैं। ई-रिक्शा चालकों ने कहा कि यदि यह अवैध वसूली बंद नहीं की गई तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

Published : 
  • 2 August 2024, 1:44 PM IST