Site icon Hindi Dynamite News

Balrampur: बलरामपुर में महाशिवरात्रि की तैयारी, अनोखी होगी शिव की बारात

महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव नाट्यकला मंडल के निर्देशन में भगवान शिव के बारात की शोभा यात्रा की तैयारी चल रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Balrampur: बलरामपुर में महाशिवरात्रि की तैयारी, अनोखी होगी शिव की बारात

बलरामपुर: जनपद में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले में निकलने वाली भगवान शिव की बारात इस वर्ष अनोखी होगी। एक ओर जहां शोभा यात्रा में महाकुंभ की झलकियां देखने को मिलेंगी तो वही कई अनोखी झाकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार शिव नाट्यकला मंडल के तत्वावधान में इस वर्ष 56वाँ वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा जिसके तहत धूमधाम से भगवान शिव की बारात निकाली जाएगी।

आस्था व संस्कृति का होगा समागम

शिव नाट्यकला मंडल के महामंत्री तुलसीश दुबे ने बताया कि इस वर्ष की शोभा यात्रा में आस्था व संस्कृति का समागम होगा। एक ओर जहां 144 साल बाद हो रहे महाकुंभ की झलकियों के साथ राम मंदिर के दर्शन लोगों को कराए जाएंगे साथ ही वेश भूषा के माध्यम से लोगों तक भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक किया जाएगा।

समिति के अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शोभा यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए दूर दराज क्षेत्र से आते है। शोभा यात्रा विस्तृत होने के कारण गैपिंग बन जाती है। शोभा यात्रा में किसी प्रकार की अनियमिताएं व भगदड़ को काबू में रखने के लिए वाकी टाकी टीम बनाई गई है। जो पूरी शोभा यात्रा में अलर्ट मोड पर रहेंगे।

रामलीला मैदान से निकलेगी शोभा यात्रा

समिति के मीडिया प्रभारी भानु प्रकाश तिवारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 26 फरवरी को रामलीला मैदान से शोभा यात्रा निकलेगी। जो परंपरागत मार्गो से होते हुए नगर के झारखंडी मंदिर जाएगी।

रथों व गाजेबाजे के साथ निकलने वाली इस शोभा यात्रा में विशेष प्रकार की झांकियां भी शामिल रहेंगी।

Exit mobile version