Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: बलरामपुर पुलिस मुठभेड़ में दो अभियुक्त गिरफ्तार

यूपी के बलरामपुर में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: बलरामपुर पुलिस मुठभेड़ में दो अभियुक्त गिरफ्तार

बलरामपुर: यूपी के बलरामपुर में पुलिस ने मुठभेड़ में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। घायल अभियुक्तों को पुलिस ने संयुक्त जिला अस्पताल उपचार लिए भेजा है। जहां दोनों आरोपियों का इलाज चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शनिवार की रात में पुलिस ने दो अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ में अजय व धर्मेंद को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना क्षेत्र गौरा के ग्राम महरी में राप्ती नदी के किनारे खेत में  घायलावस्था में एक महिला पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली।

मौके पर पहुंची पुलिस महिला को तत्काल इलाज के लिए सीएचसी केंद्र ले गई। जहां से गंभीर हालत देखते हुए उसे केजीएमयू रेफर कर दिया गया था।

पुलिस की जांच में महिला की पहचान थाना जोगिया जनपद सिद्धार्थनगर की निवासिनी के रूप में हुआ। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की थी।

महिला के साथ हुई बर्बरता को देख हर कोई दंग था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसका चेहरा, हाथ सब झुलसे हुए थे। जैसे कि तेजाब या अन्य किसी चीज से हमला किया हो।

एसपी विकास कुमार ने घटना की जानकारी ली और और पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव के नेतृत्व में तीन टीम का गठन किया। पूरे मामले में एसपी ने पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिए थे।

एसपी विकास कुमार ने बताया कि जांच के दौरान जनपद सिद्धार्थनगर केे शिवा नगर डिडई ग्राम के निवासी धर्मेंद्र सोनी व अजय उर्फ गौर शंकर का नाम प्रकाश में आया। 

पुलिस ने मुठभेड़ में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। घायलों को उपचार के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

Exit mobile version