Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: डीएम के निर्देशन पर आंगनबाड़ी केंद्रों का हुआ औचक निरीक्षण, कार्यकत्री व सहायिका का रोका वेतन

बलरामपुर में जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा ने आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्र पर कमियां मिलने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाड़ी सहायिका व कार्यकत्री का वेतन रोक दिया। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर: डीएम के निर्देशन पर आंगनबाड़ी केंद्रों का हुआ औचक निरीक्षण, कार्यकत्री व सहायिका का रोका वेतन

बलरामपुर: जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन पर जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा ने आज विकासखण्ड हरैया सतघरवा के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान संचालित लाभार्थी परक योजनाओं जैसे हाटकुक्ड फूड योजना, अनुपूरक आहार वितरण, गोदभराई व अन्नप्राशन नियमित केन्द्र संचालन इत्यादि का भौतिक सत्यापन भी किया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र बनकटवा के औचक निरीक्षण के दौरान लाभार्थियों से वार्ता की। उपस्थित लाभार्थियों ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र नियमित नहीं खुलता। केवल टीकाकरण हेतु केन्द्र खुलता है। वहीं पोषाहार वितरण नियमित रूप से नहीं हो रहा है।

हाटकुक्ड फूड के अन्तर्गत बच्चों को खाना नहीं मिलता है। जांच के समय बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नियमित अनुश्रवण कर केन्द्र की कमियों को दूर करायें। व्यापक कमियों को देखते हुये केन्द्र संचालिका नुसरत जहां व सहायिका पुष्पा देवी के मानदेय भुगतान पर रोक लगाई गई। साथ ही भविष्य में कमियों में सुधार न होने पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

Exit mobile version