Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: श्रद्धालुओं ने की मां शैलपुत्री की पूजा, मंदिरों में उमड़ा आस्था का जन सैलाब

रविवार से शुरू हुए चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों पर आस्था का जन सैलाब उमड़ा। लोगो ने मां शैलपुत्री स्वरूप की पूजा अर्चना की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर: श्रद्धालुओं ने की मां शैलपुत्री की पूजा, मंदिरों में उमड़ा आस्था का जन सैलाब

बलरामपुर: जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर नगर में देवीपाटन शक्तिपीठ पर चैत्र नवरात्रि के पहले दिन दर्शन पूजन करने वालों की भीड़ सुबह से ही लगी रही। मंदिर परिसर में एक माह तक चलने वाला मेला भी आज से प्रारंभ हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चैत्र नवरात्र के अवसर पर देवीपाटन मंदिर में प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं लाइन में लगकर दर्शन पूजन कर रहे हैं।  

पड़ोसी देश नेपाल से भी श्रद्धालुओं का आना जारी है। देवीपाटन शक्तिपीठ के नवरात्रि मेले हेतु पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा  मेला स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है।  

जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष सतर्कता बरत रहा है।

पुराणों के अनुसार यहां सती माता का बाँया स्कंध पट सहित गिरा था इसलिए इस स्थान का नाम देवीपाटन पड़ा है। 51 शक्ति पीठ के अंतर्गत  सिद्ध पीठ होने के कारण यहां देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं।

बिजलीपुर मंदिर में भी उमड़ा आस्था का जन सैलाब

नवरात्री के पहले दिन जिला मुख्यालय से तीन किलो मीटर दूर राप्ती नदी के पास बने बिजलीपुर मंदिर में भोर से ही आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

श्रद्धालुओं ने मंदिर में मां बिजलेश्वरी की पूजा अर्चना की। नवरात्रि को देखते हुए मंदिर परिसर को खूबसूरती से सजाया गया है। साथ श्रद्धालुओं के पेय जल सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

पहले दिन ही मां शैल पुत्री की पूजा

नवरात्रि के पहले दिन मां शैल पुत्री की पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं द्वारा घरों घट स्थापना के पूजा अर्चना किया गया।

नवरात्रि के पहले दिन काली मंदिर, झारखंडी मंदिर, समय माता थान, गायत्री मंदिर, हनुमानगढ़ी, रानी तालाब हनुमान मंदिर सहित सभी देवी स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही।

Exit mobile version