Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पत्रकारों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया

बलरामपुर में पत्रकारों के हितों की मांग को लेकर आज जिले के पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट में जिला अधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर पत्रकारों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया

बलरामपुर: जनपद में 5 दिन पूर्व एक पत्रकार अमित कुमार के साथ न्यायालय सुरक्षा में तैनात एक निरीक्षक के द्वारा बदसलूकी की गई थी, जिसको लेकर पत्रकार साथी लामबंद हुए और सैकड़ों पत्रकार जिला मुख्यालय पहुंचकर नगर के मुख्य चौराहे वीर विनय चौक पर एकत्र हुए और अमर शहीद विनय कायथा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके पश्चात कलेक्ट्रेट पहुंचकर पांच सूत्रीय समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सबसे प्रमुख मांग पत्रकारों की यह रही है कि न्यायालय सुरक्षा में तैनात जिस निरीक्षक के द्वारा पत्रकार साथी अमित कुमार के साथ बदसलूकी की गई है, उसके ऊपर त्वरित कार्रवाई की जाये। जिले भर के पत्रकार साथियों ने पांच सूत्रीय मांगों में प्रमुख मांग जैसे की जिले में प्रेस क्लब का निर्माण हो। पत्रकारों के साथ हो रही उपेक्षा को बंद किया जाये।

बलरामपुर समेत संपूर्ण उत्तर प्रदेश में पत्रकारों के साथ जो फर्जी उत्पीड़न किया जा रहा है व फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है। वह पूरी तरह से बंद किया जाये। इन सभी मांगों को लेकर पत्रकारों ने शांतिपूर्वक जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। इसके तत्पश्चात जिलाधिकारी ने ज्ञापन का संज्ञान लेकर कार्य करने की बात कही। वहीं इसी उत्पीड़न को लेकर पत्रकार साथियों ने पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की, जहां उन्होंने जल्द से जल्द जांच करवा कर दोषी निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही है। 

Exit mobile version