Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: डीएम ने स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित टीएचआर प्लांट का किया निरीक्षण

बलरामपुर में डीएम ने स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित टीएचआर प्लांट का निरीक्षण किया। डीएम ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से वार्ता कर प्लांट के संचालन के संबंध में जानकारी ली। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर: डीएम ने स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित टीएचआर प्लांट का किया निरीक्षण

बलरामपुर: जिले में स्वयं सहायता समूह कमला महिला न्यूट्रीशन इंटरप्राइजेज द्वारा ग्राम बिजलीपुर में संचालित टीएचआर प्लांट का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण डीएम पवन अग्रवाल ने करवाया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिला से वार्ता की। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में पुष्टाहार डिमांड के सापेक्ष टीएचआर प्लांट में राशन प्रोडक्शन की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने राशन प्रोडक्शन में आ रही लागत एवं प्लांट के संचालन में मिल रहे लाभ के बारे में भी जाना।

उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की प्लांट का संचालन और बेहतर तरीके से करते हुए पुष्टाहार की मांग के अनुसार राशन प्रोडक्शन की क्षमता बढ़ायें। डीसी एनआरएलएम को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्लांट संचालन में विभागीय योजनाओं का लाभ दिए जाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर डीसी एनआरएलएम मंजू त्रिवेदी, बीडीओ बलरामपुर अनूप कुमार सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Exit mobile version