Balrampur Crime News: बलरामपुर में पुलिस ने 2 गोवंश तस्करों को दबोचा

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में पुलिस ने गुरुवार को दो पशु तस्करों को दबोचा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 May 2024, 3:51 PM IST

बलरामपुर: जनपद की कोतवाली देहात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो पशु तस्करों को 6 गोवंशों के साथ गिरफ्तार किया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि कोतवाली देहात पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पंडित डीहवा से 6 गोवंशों को पशु तस्कर पिकअप से लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को दबोच लिया।

पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 6 गोवंश के साथ एक एक पिकअप बरामद की है।

पकड़े गए तस्करों की पहचन छोटकउ वर्मा पुत्र सत्य राम वर्मा निवासी ग्राम  शेख नारायणपुर थाना कोतवाली देहात तथा इम्तियाज अहमद पुत्र लिल्लाहि निवासी ग्राम महदेइया थाना श्रीदत्तगंज के रूप में हुई है। 

सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। मौके पर पुलिस टीम ने एक पिकअप पर 6 गोवंश ले जाते हुए दो अभियुक्त को रोका।  

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तस्करों के विरुद्ध कोतवाली देहात में पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Published : 
  • 9 May 2024, 3:51 PM IST