बलरामपुर: लोक सभा चुनाव की मतगणना के लिए प्रशासन ने कसी कमर, जानिए क्या बोले डीएम

यूपी के बलरामपुर में सोमवार को जिलाधिकारी ने 4 जून को होने वाली मतगणना स्थल का जायजा लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 June 2024, 3:39 PM IST

बलरामपुर: डीएम अरविंद सिंह ने 4 जून को होने वाली मतगणना को सुचारु रुप से संपन कराने के लिए स्थल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निष्पक्ष मतगणना की तैयारियों और सुरक्षा प्रबंध का निरीक्षण किया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार 1 जून को आम चुनाव संपन हो गए हैं। 4 जून को वोटों की गिनती होनी है यानी चुनाव के परिणाम आने हैं। मतगणना को सुचारु रुप से संपन कराना जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है।

डीएम अरविंद सिंह ने बताया कि मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य संपन होगा। 

उन्होंने कहा कि निष्पक्ष मतगणना के लिए वीडियोग्राफी करायी जाएगी। साथ ही मतगणना स्थल से 100 मीटर के दायरे में पार्किंग पर रोक लगाई गई है। 

डीएम ने कहा कि निष्पक्ष मतगणना संपन कराना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है। लिहाजा चप्पे -चप्पे पर प्रशासन की नज़र रहेगी।

सुरक्षा के लिहाज से रूट को डायवर्जन भी किया गया है। 

Published : 
  • 3 June 2024, 3:39 PM IST