Site icon Hindi Dynamite News

UP Board Exam: बलरामपुर में 36146 परीक्षार्थियों के लिये जानिये क्या हैं व्यवस्थाएं

24 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षाओ को संपन्न कराने की तैयारी जिला प्रशासन ने कर ली है। बलरमपुर में खास व्यवस्थाएं की गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Board Exam: बलरामपुर में 36146 परीक्षार्थियों के लिये जानिये क्या हैं व्यवस्थाएं

बलरामपुर: 24 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने  बोर्ड परीक्षा से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, डीएम पवन अग्रवाल ने 24 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं से पूर्व परीक्षा संपन्न करने में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर परीक्षा कराने की रणनीति पर चर्चा की।

तैयारियों का लिया जायजा

डीएम पवन अग्रवाल ने बैठक में परीक्षा के नोडल अधिकारी चंदन पांडेय से परीक्षा की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

67 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा

जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को। संपन्न कराने के लिए 67 केंद्रों चुना गया है। जहां पर हाईस्कूल के 20823 व इंटरमीडिएट के 15323 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की हुई नियुक्ति

डीआईओएस मृदुला आंनद ने बताया कि नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। जिनमें तीन जोनल, नौ सेक्टर व 67 स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।

गड़बड़ी होने पर होगी कार्यवाही

डीएम पवन अग्रवाल ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर किसी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गड़बड़ी करने या किसी तरह की झूठी फैलाने वालों के विरुद्ध यूपी सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।

सुरक्षा घेरे में होगी परीक्षा

एसपी विकास कुमार ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं की सुचिता बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन केंद्र व्यवस्थापकों के साथ है। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी। साथ किसी आपात काल स्थिति के क्विक रिस्पॉन्स टीम भी तैनात रहेंगी।

Exit mobile version