Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: देसी शराब पीने से युवक की मौत पर जमकर बवाल; प्रदर्शन के साथ रोकी ट्रैफ़िक की रफ्तार

बलिया में देसी शराब पीने से युवक की मौत पर नाराज परिजनों एवं ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह जमकर बवाल काटा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: देसी शराब पीने से युवक की मौत पर जमकर बवाल; प्रदर्शन के साथ रोकी ट्रैफ़िक की रफ्तार

बलिया: जनपद के बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के विद्याभवन नारायणपुर में देसी शराब के पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौत के बाद नाराज ग्रामीणों ने बांसडीह मनियर मार्ग को किया जाम कर दिया। सड़क के किनारे लगे पोस्टरों को भी तोड़ फोड़ की गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौके पर पहुंची बांसडीह कोतवाली की पुलिस को लोगो को हटाने में और जाम हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन नाराज ग्रामीणों ने पुलिस की बात को मानने इंकार कर दिया।

नाराज ग्रामीणों का कहना था अगर शराब भट्टी के खिलाफ कार्यवाही नही होगी तो भट्टी में आग लगाने की धमकी दी। वही मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार के आश्वासन के बाद किसी तरह से जाम खुलवाया और ग्रामीणों को शांत किया। 

Exit mobile version