Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: सुरक्षा को धत्ता बताकर लॉकअप से फरार हुआ चोरी का आरोपी

यूपी के बलिया में सोमवार को एक चौंकाने वाली वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: सुरक्षा को धत्ता बताकर लॉकअप से फरार हुआ चोरी का आरोपी

बलिया: जनपद के मनियर थाना में चोरी (Theft) के आरोप (Accused) में गिरफ्तार (Arrest) आरोपी सोमवार सुबह में पहरे पर तैनात होमगार्ड (Home Guard) को चकमा देकर थाने से फरार (Escaped) हो गया। घटना से पुलिस (Police) महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने अपनी लाज बचाने के लिए आरोपी की सभी जगह छानबीन की लेकिन आरोपी का कहीं भी पता नहीं चला। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में खाक छानती रही। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला बलिया (Ballia) मनियर थाना क्षेत्र (Maniyar police station) का है। 

हालांकि इस घटना से पुलिस इनकार कर रही है लेकिन थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दुबे ने दबी जुबान स्वीकार किया और  फिर मुकरते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। 

सुबह चार बजे थाने से फरार हुआ आरोपी
जानकारी के अनुसार पुलिस मनियर कस्बा के एक नशेड़ी युवक को चोरी के आरोप में  रविवार को गिरफ्तार कर थाने लाई थी। आरोपी को संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर सोमवार को न्यायालय चालान के लिए थाने में बैठाया गया था।

इसी बीच आरोपी युवक ने सुबह चार बजे पहरे पर तैनात होमगार्ड से पानी पीने के लिए मांगा और जब होमगार्ड बोतल में पानी लाने गया, इसी बीच चकमा देकर आरोपी पीछे की गली से फरार हो गया। 

आरोपी को नहीं तलाश पायी पुलिस
होमगार्ड जब पानी लेकर लाकअप के पास पहुंचा तो आरोपी को गायब देख कर उसके होश उड़ गए। उसने घटना की जानकारी थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस कर्मियों को दी। उसके बाद से पुलिस ओरोपी की तलाश में दिनभर हाथ पांव मारती रही, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। लेकिन यह बात जंगल की आग की तरह जरूर फैल गई।

इस बाबत थाना प्रभारी रत्नेश कुमार दुबे ने दबी जुबान में बताया कि 151 का आरोपी था, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है।

Exit mobile version