Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते विशेष वाहन चेकिंग अभियान, काटे 306 चालान

बलिया में आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को सूचितापूर्ण व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था एवं विशेष सतर्कता बनाये रखने के लिए विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते विशेष वाहन चेकिंग अभियान, काटे 306 चालान

बलिया: जनपद में आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को सूचितापूर्ण व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था एवं विशेष सतर्कता बनाये रखने के लिए जनपद के सभी थानों द्वारा शनिवार की शाम तीन से सात बजे तक विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जनपद के सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में आने-जाने वाले कुल 1358 वाहनों की सघन चेकिंग की गयी।  इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने पर कुल 306 वाहनों का चालान किया गया। वही रसड़ा एवं चितबड़ागांव द्वारा एक-एक वाहनों को सीज किया गया।

चैकिंग करते पुलिसकर्मी

काटे 306 चालान

चेकिंग के दौरान शहर कोतवाली से 23 वाहनों, दुबहड़ से 09 वाहनों, गड़वार से  08 वाहनों, सुखपुरा से।13 वाहनों, फेफना से 20 वाहनों, नरही से 22 वाहनों, चितबड़ागांव से 07 वाहनों, बैरिया से 08 वाहनों, हल्दी से 08 वाहनों, दोकटी से  06 वाहनों, रेवती से 04 वाहनों, बांसडीह से 08 वाहनों, बांसडीह रोड से 05 वाहनों, सहतवार से  24 वाहनों, मनियर से 12 वाहनों,सिकन्दरपुर से 27 वाहनों, खेजुरी से 11 वाहनों, पकड़ी से 16 वाहनों, रसड़ा से 17 वाहनों, नगरा से 28 वाहनों, भीमपुरा से 12 वाहनों, उभांव से 18 वाहनों का ई-चालान किया गया।

चैकिंग करते पुलिसकर्मी

यातायात नियमो के प्रति किया जागरुक 

इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान आमजन को यातायात नियमों को पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। बताया गया कि नशे की हालत में वाहन न चलाए, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाए, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करे, अवयस्क को वाहन न चलाने दे, सीट बेल्ट का प्रयोग करे, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करे, वाहनों को ओवर लोड न चलाए। 

चैकिंग करते पुलिसकर्मी

 

Exit mobile version