Site icon Hindi Dynamite News

बलियाः डीआरएम के पास पहुंचे सांसद ने उनके सामने रखी लोगों की मांग, मिला जवाब

यूपी के बलिया में लोगों की मांग को देखते हुए सासंद ने डीआरएम से मुलाकात की जिसके बाद डीआरएम की तरफ से उनकी मांग को देखते हुए जवाब मिल गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलियाः डीआरएम के पास पहुंचे सांसद ने उनके सामने रखी लोगों की मांग, मिला जवाब

बलिया: डिब्रूगढ़ से चलकर छपरा बलिया के रास्ते नई दिल्ली को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के रूट बदलने की जैसे ही बलिया सांसद सनातन पांडेय को हुई वह तत्काल डीआरएम वाराणसी डीके श्रीवास्तव से मुलाकात करने पहुंते और पत्रक सौंपा। उन्होंने ट्रेन के रूट को लेकर डीएआरएम के सामने अपनी बात रखी जिसके बाद डीआरएम ने उनकी मांग को मंजूर कर लिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जनपद में चर्चा है कि राजधानी एक्सप्रेस का रूट ना बदलने की तैयारी चल रही है। जिस पर डीआरएम डीके श्रीवास्तव ने सांसद सनातन पांडेय को बताया कि डिब्रुगढ-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का रूट नहीं बदलेगा। बलिया के लोगों को कभी परेशानी नहीं होगी। बलिया सांसद ने राजधानी एक्सप्रेस को छपरा से गोरखपुर होकर चलाए जाने की अटकलो को लेकर वाराणसी में डीआरएम से मिलकर समाप्त कर दिया। 

सासंद ने बताया कि यदि ऐसा हुआ तो यह बलिया, गाजीपुर व वाराणसी के लोगों संग छलावा होगा। जिस पर सांसद को डीआरएम ने आश्वस्त किया कि कहीं कोई रूट बदलने का प्रस्ताव नहीं है। रूट ना बदलने की सूचना जनता को होने के बाद लोगों के बीच हर्ष का माहौल है। वहीं लोगों ने सासंद का आभार जताया है। वहीं डीआरएम को भी धन्यवाद बोला है।

Exit mobile version