Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: झाड़-फूंक की आड़ में नाबालिग से छेड़खानी, मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के बलिया में बुधवार को झाड़ -फूंक के दौरान एक नाबालिग से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: झाड़-फूंक की आड़ में नाबालिग से छेड़खानी, मामला दर्ज

बलिया: जनपद के बाँसडीह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। किशोरी के पिता ने झाड़फूंक के दौरान एक व्यक्ति पर छेड़खानी का आरोप लगा है। पुलिस पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीड़ित पिता ने अपनी तहरीर में बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री के शरीर में चित्ती चित्ती चेचक का निशान हो गया है ,वह इसका इलाज कई जगह कराया लेकिन ठीक नही हुआ। गांव के लोगों ने बताया कि गांव के झाड़- फूंक करने वाले सोखा जगरनाथ गोंड़ पुत्र स्व रामबरन को दिखा दो। 

वे अपनी पत्नी और पुत्री के साथ दिनांक 24 अप्रैल की रात लगभग साढ़े आठ बजे गांव के ही शायर माई के स्थान पर ले गया।  झाड़ फूंक में उपयोग होने वाले लौंग, इलायची लाने के लिए सोख ने भेज दिया। आरोपी ने मेरी पत्नी को भी किसी कार्य में उलझा दिया।

इस दौरान आरोपी सोखा बेटी के शरीर के साथ छेड़छाड़ करने लगा। सुबह उसकी घिनौनी हरकते जब मैं आरोपी के पुत्र रामजी और पुत्रबधू मालती को बतायी तो वह अपने पिता से बात करने को कहा । बाद में मेरी शिकायत से वे मुकर गए कि आरोप झूठा है।

हमने इसकी शिकायत खुद सोखा से भी किया, कि आप अपनी गलती स्वीकार कर लो लेकिन सोखा अपनी गलती नहीं माने। जब मैं पुनः इसकी शिकायत उनके बेटे  बहू से किया तब वह मुझे मारपीट, जान से मारने की धमकी देने लगे।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
 

Exit mobile version