Video: बलिया में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर किन्नरों की पूजा अर्चना

अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। इसे लेकर देश में उत्सव का माहौल है। वहीं बलिया में किन्नर समाज ने भी अनोखे अंदाज में प्रभु श्रीराम की पूजा-अर्चना की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 January 2024, 4:31 PM IST

बलियाः अयोध्या स्थित राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। इसे लेकर देश में उत्सव का माहौल है। चारों ओर मिठाइयां बांटी जा रही हैं। वहीं, बलिया में किन्नर समाज ने भी प्रभु श्रीराम के आगमन पर पूजा-अर्चना की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बलिया के करमर गांव में किन्नर समाज ने अपने घर पर मंदिर बनाकर भगवान राम का पूजन अर्चन किया। बताया जा रहा है कि बच्चों को भगवान श्रीराम, भगवान लक्ष्मण, और माता सीता बनाकर मंदिरों व अखाड़ों में घूम-घूमकर पूजा-अर्चना किया गया।

इस अवसर पर राधिका किन्नर ने कहा, "हमने कामना किया है कि सभी जजमान आगे बढ़े, सुख समृद्धि हों, हर दुख दूर हों और सभी की मनोकामना पूर्ण हों।" उन्होंने आगे कहा कि हम सभी भगवान से दर्शन करने जाएंगे।

Published : 
  • 22 January 2024, 4:31 PM IST