Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: विकास की धनराशि गबन करना प्रधान को पड़ा भारी, जिलाधिकारी ने लिया बड़ा एक्शन

यूपी के बलिया में जिलाधिकारी ने विकास कार्यों में गड़बड़ी मिलने पर प्रधान के खिलाफ एक्शन लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: विकास की धनराशि गबन करना प्रधान को पड़ा भारी, जिलाधिकारी ने लिया बड़ा एक्शन

बलिया: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने हनुमानगंज ब्लॉक के सागरपाली की प्रधान को स्ट्रीट लाइट धनराशि गवन के मामले में नोटिस जारी किया है। डीएम ने यह कार्रवाई अधिकारियों की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सागरपाली गांव निवासी भैया धनंजय सिंह ने करीब एक वर्ष पहले डीएम को शिकायती पत्र देकर गांव में हुए विकास कार्यों में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। 

जिलाधिकारी ने प्रकरण की जांच के लिए जिला पूर्ति अधिकारी व लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता की जांच कमेटी गठित की।
अधिकारियों ने शिकायतों की बिंदुवार जांच की। जांच में आठ हजार रुपए मूल्य के दो स्ट्रीट लाइट मौके पर नहीं मिले। 

इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई। स्ट्रीट लाइट की धनराशि का गबन मानते हुए डीएम ने सागरपाली गांव की ग्राम प्रधान शैल देवी को 95 जी का नोटिस जारी किया है। इसको लेकर विभाग में खलबली मची हुई है।

Exit mobile version