Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: प्रशासन की लापरवाही के कारण सड़क पर बह रहा गंदा नाला, 21 सालों से नहीं खुली अधिकारियों की नींद

यूपी के बलिया में 21 वर्षों से नरकीय जीवन जी रहे लोगों की प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: प्रशासन की लापरवाही के कारण सड़क पर बह रहा गंदा नाला, 21 सालों से नहीं खुली अधिकारियों की नींद

बलिया: जनपद के दुबहर ब्लॉक के भुईली गांव के पंचखेड़वा में 21 वर्षो से गांव के गंदे नाले का पानी सड़क पर गिरने से सड़क पर जल जमाव हो गया है। जल जमाव से होने लोगो को काफी परेशानियां हो रही है। जिसके कारण सड़क पर आए दिन घटनाएं होती रहती है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गंदे नाले के पानी से लोग गुजरने को मजबूर है। लोग गंदे पानी से होकर शिव मंदिर और काली मंदिर तक जाते है। वहीं स्कूली बच्चों को स्कूल जाने के लिए मजबूर यहां से निकलना पड़ता है। 

जब चुनाव का समय आता है तो नेता बड़े बड़े दावे करते हुए सड़क बनवाने की बात करते हैं। लेकिन 21 साल बीत गए किसी नेता ने जहमत नहीं उठाई और ना ही किसी अधिकारी ने इस सड़क की मरम्मत कराई। 

गांव के लोगों का कहना है कि हम लोग जनप्रतिनिधियों के साथ कई अधिकारियों से समस्या के निदान का निवेदन कर चुके हैं। लेकिन आजतक किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया।

Exit mobile version