Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: कुएं में मिला युवक का शव, हत्या की अटकलें

यूपी के बलिया में रविवार को एक युवक का शव कुएं में मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: कुएं में मिला युवक का शव, हत्या की अटकलें

बलिया: जनपद में रविवार को चितबड़ागांव नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच ब्राह्मी बाबा नगर में बड़ी वारदात हो गई। रेलवे क्रॉसिंग के पास रामलीला मैदान स्थित कुएं में एक युवक का शव उतराया मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई। युवक की शिनाख्त कंचन डोम (29) पुत्र रंगबाज डोम निवासी वार्ड नंबर छह पटेल नगर के रूप में की गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कुएं के पास रहने वाले लोगों और वहां से गुजरने वाले राहगीरों को भारी बदबू का एहसास हुआ। जब उन्होंने कुएं में झांक कर देखा तो शव उतराया हुआ था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को  दी। 

लोग आशंका जता रहे हैं कि दो-तीन दिन पहले ही मृतक कंचन कुएं में गिरा गया होगा। मृतक शादीशुदा है और इसके तीन पुत्र हैं।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Exit mobile version