बलिया: सोमवार की शाम मुखबीर की सूचना पर रसड़ा पुलिस ने रमावती हत्याकांड के आरोपी आयुष राजभर पुत्र हरिशंकर राजभर निवासी उत्तरपट्टी को बनियाबाँध निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया। वही उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू भी बरामद किया। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष रवाना किया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आठ जुलाई 2024 को उत्तरपट्टी वार्ड नंबार-21 निवासी थाना रसड़ा ने तहरीर दिया था कि वह शाम करीब छह बजे पान का पत्ता लेने गया था, जहां से आते वक्त घर के पास उसका गोलू राजभर पुत्र हरिशंकर राजभर निवासी उत्तर पट्टी वार्ड नं0-21 कस्बा रसड़ा से कुछ बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके पश्चात् गोलू व उसका भाई आयुष उससे मारपीट करने लगे।
जिसे देख उसकी मामी रमावती राजभर बीच-बचाव करने आयी। जिन्हें आय़ुष व गोलू राजभर द्वारा मिलकर चाकू मार दिया गया। जिनकी अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधीत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और सोमवार को मुखबीर की सूचना पर आरोपी आयुष राजभर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

