Site icon Hindi Dynamite News

बहराइच: ब्लाक प्रमुख नूर हुसैन की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

विकास खण्ड जरवल के ब्लॉक प्रमुख नूर हुसैन की एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी। उनकी मौत उस समय हुई जब वह लखनऊ जा रहे थे। उनको एक जीप ने टक्कर मार दी, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गये। इलाज के दौरान हुसैन ने दम तोड़ दिया। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बहराइच: ब्लाक प्रमुख नूर हुसैन की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

बहराइच: जिले के विकास खण्ड जरवल ब्लॉक प्रमुख नूर हुसैन की सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। ब्लॉक प्रमुख की मौत की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया। नूर हुसैन का अंतिम संस्कार मंगलवार को दोपहर को प्यारे पुर में किया जाएगा।

नूर हुसैन को दोपहर लखनऊ जाते समय मसौली में मजार के पास एक सवारी जीप ने जोरदार टक्कर मार दी थी जिसके बाद वह बुरी तरह घायल हो गये।

हुसैन को घायल अवस्था में तत्काल बाराबंकी अस्पताल में भर्ती करया गया। उनकी हालत को गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के सहारा हास्पिटल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जिन्हे घायल अवस्था में बाराबंकी अस्पताल में भर्ती करया गया लेकिन उनकी हालत को गम्भीर देखते हुए उन्हे लखनऊ के सहारा हास्पिटल रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हुसैन की मौत की खबर सुनते ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। 
 

Exit mobile version