Site icon Hindi Dynamite News

आजमगढ़: लाखों रुपये का कपड़ा बना राख, गाड़ी भी पलक झपकते हुई खाक,जानिये पूरा मामला

यूपी के आजमगढ़ में कुछ ही क्षणों में व्यापारी का लाखों रुपये का नुकसान हो गया। लाख कोशिश के बाद भी कुछ नहीं कर पाया बेबस व्यापारी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आजमगढ़: लाखों रुपये का कपड़ा बना राख, गाड़ी भी पलक झपकते हुई खाक,जानिये पूरा मामला

आजमगढ़: जिले के देवगांव कोतवाली के नगर पंचायत कटघर लालगंज के मोहल्ला आर्यनगर वार्ड (मसीरपुर) में प्रिया गारमेंट के गोदाम के सामने कपड़े से भरी यूको कार में आग लग गई। इस घटना में कपड़ा साहित गाड़ी जलकर खाक हो गई।

डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत कटघर लालगंज निवासी सुनील शाहू पुत्र स्वर्गीय दुखहरन साहू कपड़े के थोक विक्रेता हैं। मंगलवार की दोपहर को वह गोदाम से यूको कार में कपड़ा भरकर सप्लाई के लिए निकलने ही वाले थे कि तभी गाड़ी में रखे कपड़े में अचानक आग लग गई।  

आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते आग भयानक रूप ले ली और गाड़ी सहित कपड़ा जलकर राख हो गया। 

आग लगी की सूचना फायर विभाग को तत्काल दी गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग का गोला बनी गाड़ी पर काबू पाया। 

सुनील साहू के अनुसार गाड़ी में रखा लगभाग तीन लाख रुपये का कपड़ा जलकर राख हो गया। आग लगी की घटना से कपड़ा व्यापारी का काफ़ी नुकसान हुआ।

Exit mobile version