Site icon Hindi Dynamite News

Azam Khan: सीतापुर जेल में बंद आजम खान पर यूपी पुलिस की निगाहें टेढ़ी, SP और DM की मौजूदगी में आजम की बैरक में छापेमारी

उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल से एक बड़ी खबर सामने आई है। सीतापुर जेल में बंद आजम खान की बैरक में यूपी पुलिस द्वारा छापेमारी की गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Azam Khan: सीतापुर जेल में बंद आजम खान पर यूपी पुलिस की निगाहें टेढ़ी, SP और DM की मौजूदगी में आजम की बैरक में छापेमारी

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां जेल में बंद आजम खान की बैरक में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। इस ठापेमारी के दौरान जिलाधिकारी और एसपी भी मौजूद रहे। छापेमारी क्यों की गई, इस बात को लेकर पुलिस की तरफ से अब तक कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि जिलाधिकारी ने इस रूटनी कार्रवाई का हिस्सा बताया है।  

बता दें कि हाल के दिनों में आजम खान से मिलने के लिये शिवपाल यादव समेत कई नेता सीतापुर जेल पहुंचे थे। ओमप्रकाश राजभर ने भी अपने हाल के एक बयान में कहा कि वे भी अपने वकील के जरिये आजम खान से मिलने का समय मांग रहे हैं। ओमप्रकाश राजभर कल रविवार या परसों सोमवार को आजम खान से मिलने सीतापुर जेल जा सकते हैं। बीते कुछ दिनों में आजम खान से यूपी के कई बड़े नेता मुलाकात कर चुके हैं।

आजम खान को सीतापुर जेल में तन्हाई बैरक में रखा गया है। डीएम और एसपी ने यहां छापेमारी की। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अन्य बैरकों में भी चेकिंग की गई। लेकिन सूत्रों का कहना है कि छापेमारी के दौरान आजम की पूरी बैरक को खंगाला गया। आजम खान की बैरक के पास सामान्य कैदियों की बैरक है। 

Exit mobile version