Site icon Hindi Dynamite News

Azam Khan: आजम खान को इलाहाबाद हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, जमानत के बाद भी फिलहाल रहना होगा जेल में

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। लेकिन अभी भी उनके जेल में ही रहना पड़ेगा। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Azam Khan: आजम खान को इलाहाबाद हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, जमानत के बाद भी फिलहाल रहना होगा जेल में

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मंगलवार को आजम खान को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लंबे समय बाद जमानत दे दी है। पिछले दो साल से सीतापुर जेल में बंद आजम खान की जमानत याचिका को कोर्ट ने आज मंजूर कर लिया है। 

कोर्ट ने वक्फ बोर्ड की संपत्ति गलत तरीके से कब्जा करने वाले मामले में आजम खान की जमानत याचिका को मंजूर किया है। 

बता दें कि 5 मई को इस मामले में आखिरी बार सुनवाई हुई थी, उस समय कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा था।  लेकिन आज की सुनवाई में कोर्ट ने सपा नेता की जमानत याचिका को मंजूर कर लिया।  

कोर्ट से एक और मामले में जमानत मिलने के बाद ही आजम खान जेल से बाहर आ पाएंगे।

दरअसल आजम खान पर ये आरोप लगाया है कि उन्होंने रामपुर पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग का फ़र्ज़ी सर्टिफिकेट बनवा कर मान्यता प्राप्त की थी। फिलहाल इस केस की सुनवाई अभी तक कोर्ट में नहीं हुई है। इसलिए अभी आजम खान जेल से बाहर नहीं आ सकते है।

Exit mobile version