Site icon Hindi Dynamite News

उद्धव ठाकरे के अयोध्या प्रेस कांफ्रेस की पांच बड़ी बातें

अयोध्या में अपने दौरे के दूसरे दिन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया.. उन्होंने सवाल दागा कि अगर ये सरकार मंदिर नही बनायेगी तो फिर कौन बनायेगा.. उद्धव ठाकरे के प्रेस कांफ्रेस की पांच बड़ी बातें डाइनामाइट न्यूज़ पर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उद्धव ठाकरे के अयोध्या प्रेस कांफ्रेस की पांच बड़ी बातें

अयोध्या: शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक प्रेस कांफेंस को संबोधित करते हुए कहा- मंदिर नहीं बना सकते तो बोल दो कि हमसे नहीं हो पाएगा। चुनाव प्रचार में मंदिर का मुद्दा ना उठाएं। हिन्दू की भावनाओं से ना खेलो, मंदिर के लिए कुछ भी करो, अध्यादेश लाओ  लेकिन चुनाव से पहले फैसला होना चाहिए। उन्होंने सवाल पूछा मंदिर के लिए कितना इंतजार करना होगा? ये निराशाजनक है। योगी ने कहा कि मंदिर है, था और रहेगा, लेकिन मेरा कहना है कि ये बात सही है, पर मंदिर दिखेगा कब? प्रेस को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा- कल से अयोध्या में हूं मेरी यात्रा सफल रही। सभी को धन्यवाद। मैं छिपे हुए एजेंडे से यहां नहीं आया हूं। देश ही नहीं विदेश के हिन्दू भी चाहते हैं कि राम मंदिर बने।

प्रेस कांफेंस की पांच बड़ी बातें:

1. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से पत्रकारों ने उत्तर भारतीयों पर हमले को लेकर कई सवाल पूछे लेकिन सवालों को ठाकरे ने टाला.. कहा-यहां से बैठकर कोई धारणा मत बनायें.. वहां आकर देखें

2. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे कई सवालों का मराठी में जवाब दिया

3. वर्तमान सरकार बेहद मजबूत है.. अगर ये सरकार मंदिर नही बनायेगी तो फिर कौन बनायेगा

4. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा रामलला के दर्शन किये लेकिन बेहद दुख हुआ कि मंदिर जा रहा हूं या फिर जेल

5. 11 बजे के निर्धारित समय से पहले ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू और बेहद कम समय में हुई समाप्त

अयोध्या में राम मंदिर को लेकर मचे घमासान के बीच डाइनामाइट न्यूज़ आप तक पहुंचा रहा है हर एक अपडेट सबसे पहले.. क्लिक करें ये लिंक https://hindi.dynamitenews.com/tag/DynamiteAyodhyaUpdate और जानें लेटेस्ट खबरें 

Exit mobile version