अयोध्या: रामलला के मंदिर में पुजारियों के लिए जारी किया गया नया आदेश, अब टच फोन नहीं चला पाएंगे पुजारी

यूपी के अयोध्या स्थित रामलला मंदिर में अब पुजारियों के लिए नया आदेश पास किया गया है। अब पुजारी टच वाले फोन नहीं चलाने के साथ इन बातों का ध्यान रखेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 July 2024, 1:31 PM IST

अयोध्या:  राममंदिर के पुजारियों के लिए ड्रेस कोड लागू हो गया है। वहीं, पुजारियों को की-पैड फोन भी उपलब्ध कराया गया है। पुजारी मंदिर में अब केवल की-पैड वाले फोन का ही इस्तेमाल कर सकेंगे। जल्द ही ट्रस्ट के तरफ से पुजारियों को ड्रेस उपलब्ध करवाई जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पुजारियों व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी जानकारी दी है। मंदिर ट्रस्ट की तरफ से पुजारियों को गर्मी व सर्दी के लिए ड्रेस उपलब्ध करवाई जाएगी। मंदिर में फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की अनुमति नहीं है। इसी के चलते पुजारियों को मंदिर की तरफ से की-पैड वाले फोन उपलब्ध करवाए जाएंगे। 

आपको बताते चलें कि पुजारियों को अपने स्मार्ट फोन मंदिर के लॉकर में जमा करवाने होंगे। मंदिर परिसर में उन्हें की-पैड वाले फोन का इस्तेमाल करना होगा। साथ ही उनकी ड्रेस भी मंदिर की तरफ से जल्द उपलब्ध करवा दी जाएगी। धर्म स्थलों पर रील व फोटो खींचने वाले लोगों से परेशान होकर कई मंदिर समितियों ने वहां पर फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।

Published : 
  • 20 July 2024, 1:31 PM IST