Site icon Hindi Dynamite News

अयोध्या: डंपर से भिड़ंत के बाद आग का गोला बनी कार, दो की मौत

अयोध्या में सोमवार सुबह दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालुओं की कार की डंपर से भिड़ंत के बाद बड़ा हादसा हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अयोध्या: डंपर से भिड़ंत के बाद आग का गोला बनी कार, दो की मौत

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सोमवार सुबह दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालुओं की कार की डंपर से भिड़ंत होने से बड़ा हादसा हो गया है। इस भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार में लग गई थी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली के सोनावा के पास प्रयागराज-अयोध्या हाईवे की है। जहां कार सवार सभी लोग प्रयागराज के रहने वाले थे और अयोध्या से दर्शन करके लौट रहे थे। 

लौटते समय प्रतापगढ़ के पास उनकी कार और डंपर में भिड़ंत कारसवार लोग हादसे का शिकार हो गए। इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हैं।

तेज रफ्तार कार और डंपर की आमने-सामने हुई भिड़ंत के बाद कार में आग लग गई। कार से आग की लपटें उठने लगीं। कार में पांच लोग सवार थे। 
कार हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के चकताना निवासी अखिल साहू (18), करेली करेड़ा के सत्यम साहू (24) और विवेक (24) हैं।

आग में झुलसने से घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version