Site icon Hindi Dynamite News

Auto Tips: भीषण गर्मी के मौसम में बाइक के लिए कैसे चुनें सही टायर, इन बातों का जरूर रखें ध्यान

अगर आप अपनी बाइक के लिए नए टायर खरीदने की सोच रहे है. तो नीचे दिए टिप्स को ध्यान से पढ़िए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Auto Tips: भीषण गर्मी के मौसम में बाइक के लिए कैसे चुनें सही टायर, इन बातों का जरूर रखें ध्यान

नई दिल्ली: आग उगलती गर्मी के मौसम में दो पहिया वाहन चलाना आसान नहीं होता है। बाइक या स्कूटर सड़क पर चलाने से पहले अगर आप कुछ उपकरणों की सही से जांच कर लेंगे तो बीच रास्ते में दिक्कत नहीं आएगी। बाइक या स्कूटर के टायर अगर सही हो तो सड़क पर हादसा होने की संभावना कम हो जाती है। ऐसे में गर्मी के मौसम में दो पहिया वाहन के लिए किस तरह के टायर बेहतर होते हैं। साथ ही दो पहिया वाहनों के टायरों के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  टायर दो तरह के होते हैं। ट्यूब वाले टायर आसानी से मिल जाते हैं और ये सस्ते भी होते हैं। इन टायरों में पंक्चर होने का खतरा ज्यादा होता है। वहीं, ट्यूबलेस टायर थोड़े महंगे होते हैं। इनमें बेहतर ग्रिप के साथ पंक्चर होने की संभावना भी कम होती है। इसके अलावा टायर का चुनाव करते वक्त आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि टायर का पैटर्न भी काफी महत्वपूर्ण होता है। रोड टायर थोड़े चिकने होते हैं और सड़क पर ये बेहतर ग्रिप देते हैं। वहीं, ऑफ रोड टायर कच्ची सड़कों पर अच्छी ग्रिप देते हैं। ये टायर खांचेदार और डबल सपोर्ट के साथ आते हैं। 

दो पहिया वाहनों के टायरों में कपाउंड की काफी अहमियत होती है। अगर नरम कपाउंड वाले टायर हैं तो ये सड़क पर बेहतर ग्रिप के साथ अचछा कंट्रोल भी देते हैं। मगर ये जल्दी खराब हो जाते हैं। वहीं, दूसरी तरफ, हार्ड कपाउंड वाले टायर होते हैं, जो कि लंबे समय तक चलते हैं। साथ ही अधिक टिकाऊ होते हैं, हालांकि, ये सड़क पर कम ग्रिप प्रदान करते हैं। 

टू व्हीलर वाहनों में टायरों का साइज और टायरों में प्रेशर भी अहम होता है। नया टायर लेंगे तो टायर के साइडवॉल पर रिम साइज लिखा होता है। गर्मी के मौसम में टायरों में हवा का प्रेशर थोड़ा ज्यादा होना चाहिए। इसके पीछे की वजह है कि गर्मी के दौरान अक्सर देखा गया है कि हवा टायर में फैल जाती है, इसलिए दो पहिया वाहनों में हवा का स्तर थोड़ा ज्यादा ही रखना चाहिए। 

Exit mobile version