Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur: ऑटो चालक की ईमानदारी, कीमती बैग पुलिस को सौंपा

यूपी के गोरखपुर में ऑटो चालक ने कीमती बैग पुलिस को सौंपा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur: ऑटो चालक की ईमानदारी, कीमती बैग पुलिस को सौंपा

गोरखपुर: महाराजगंज जिले के सिन्धवारी गांव के टोला जगदीशपुर थाना आनंद नगर निवासी युवक मनोज कुमार यादव पुत्र रामवृक्ष यादव बैंगलुरू में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। बीती 10 नवंबर 2024 को रात 8:30 बजे वह गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास ऑटो से उतरा। इस दौरान वह कीमती सामानों से भरा अपना बैग ऑटो में ही भूल गया था। 

लावारिस हालत ऑटो में बैग देख चालक रामभवन पुत्र रामदुलारे निवासी ग्राम जिगिना तिवारी थाना बांसगांव ने उसे खजनी थाने में पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बैग में कोई आईडी प्रूफ नहीं मिलने के कारण पुलिस उस बैग को संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाने में असमर्थ थी। 

मनोज यादव की आंखें हुईं नम
इस बीच जीआरपी गोरखपुर पुलिस से मिली सूचना पर पीड़ित मनोज यादव को खजनी थाने में बुलाया गया। बैग में लगभग 3 लाख रूपये से अधिक मूल्य का डेल कंपनी का 2 अदद बेहद कीमती लैपटॉप, ऑफिस के जरूरी कागजात, मकान की चाभी और कपड़े थे, जिसे सुरक्षित पाकर पीड़ित मनोज यादव की आंखें नम हो गई। 

काफी परेशान था मनोज
मनोज यादव ने बताया कि बैग खो जाने से वह बहुत अधिक परेशान था। पिछले बीते 5 दिनों से पागलों की तरह इस बैग की तलाश कर रहा था। पीड़ित मनोज यादव ने ऑटो चालक और खजनी पुलिस के प्रति आभार जताया। वहीं थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने ऑटो चालक की ईमानदारी की सराहना करते हुए उसे पुरस्कृत किया।

Exit mobile version