Site icon Hindi Dynamite News

Atul Subhash Suicide Case: पुलिस के जौनपुर पहुंचने से पहले ही फरार हुई निकिता सिंघानिया की फैमिली

बेंगलुरू पुलिस के जौनपुर पहुंचने से पहले ही मृतक अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया और उसकी मां घर से फरार हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Atul Subhash Suicide Case: पुलिस के जौनपुर पहुंचने से पहले ही फरार हुई निकिता सिंघानिया की फैमिली

जौनपुर: अतुल सुभाष सुसाइड केस में मृतक की पत्नी निकिता सिंघानिया की माँ निशा और उसका भाई अनुराग सिंघानिया बैंगलोर पुलिस के आने से पहले ही बुधवार देर रात घर छोड़कर भाग निकले। मीडिया के कैमरों के सामने वे मामले में जवाब देने से बचते हुए भाग रहे हैं।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी के सुसाइड की घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है। 

घर छोड़कर भागी निकिता सिंघानिया की फैमिली

जानकारी के अनुसार बेंगलुरू के इंजिनियर अतुल सुभाष (Atul Subhash) आत्महत्या केस में अब कर्नाटक पुलिस भी जौनपुर पहुंच गई है। पीड़ित परिजन की तरफ से अतुल के ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज मामले की जांच के लिए बेंगलुरू पुलिस यहां पहुंची है। वहीं आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania) की मां और भाई घर छोड़कर निकल गए हैं। 

मीडिया के सवालों से बचती निकिता सिंघानिया की मां

जानकारी के अनुसार देर रात लगभग साढ़े 11 बजे मौका देख निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया घर में ताला लगाकर भागने लगे। मीडिया टीम ने जब उनसे सवाल किए तो वो हाथ जोड़कर बिना कुछ बोले बाइक पर बैठ भाग निकलीं। 

आरोपी निकिता सिंघानिया का भाई 

इससे पहले बुधवार को जब मीडियाकर्मी निकिता के खोआ मंडी स्थित घर पहुंचे तो निकिता के भाई अनुराग उर्फ पीयूष सिंघानिया और मां निशा सिंघानिया ने उनसे बात करने से साफ मना कर दिया।

अतुल के भाई विकास की तरफ से बेंगलुरु में निकिता सिंघानिया, उसकी मां, भाई और ताऊ के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बेंगलुरु पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश के जौनपुर पहुंच चुकी है और  चारों आरोपियों से पूछताछ करने वाली है।

Exit mobile version