Site icon Hindi Dynamite News

Atul Subhash Suicide Case: जौनपुर में फूटा छात्रों का गुस्सा, अतुल सुभाष को न्याय दिलाने के लिए लॉ स्टूडेंट्स ने निकाला कैंडल मार्च

अतुल सुभाष सुसाइड को लेकर पूरे देश के लोग आक्रोशित है। गुरुवार की देर शाम लॉ के छात्रों ने नगर में कैंडल मार्च निकाला। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Atul Subhash Suicide Case: जौनपुर में फूटा छात्रों का गुस्सा, अतुल सुभाष को न्याय दिलाने के लिए लॉ स्टूडेंट्स ने निकाला कैंडल मार्च

जौनपुर: अतुल सुभाष सुसाइड को लेकर पूरे देश के लोग आक्रोशित है। आये दिन इस मामले में कुछ न कुछ नया मोड़ सामने आ रहा है। सोशल मीडिया पर अतुल सुभाष का यह मामला ट्रेंड कर रहा है। 

स्टूडेंट्स ने निकाला कैंडल मार्च

इस मामले में उसके ससुराल के जिले जौनपुर के लोगो में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। अतुल सुभाष को न्याय दिलाने की मांग को लेकर गुरुवार की देर शाम लॉ के छात्रों ने नगर में कैंडल मार्च निकाला। इतना ही नहीं, गुस्साएं छात्रों ने कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया।

छात्रों ने न्याय की मांग की 

छात्रों की मांग है कि सुभाष के साथ न्याय होना चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इधर मृत इंजीनियर के ससुराल वाले घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं।

सुसाइड ने पैदा किये कई सवाल

बता दें कि अतुल सुभाष बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला था और 2019 में उसकी उत्तर प्रदेश के जौनपुर की निकिता सिंघानिया संग शादी हुई थी। उनका एक बेटा भी है। शादी के कुछ समय बाद दोनों में अनबन शुरू हो गई। निकिता ने 2022 में सुभाष के खिलाफ कोर्ट में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। निकिता यहीं नहीं रुकी, उसने सुभाष के खिलाफ एक के बाद एक कुल 8 केस दर्ज करवाए। 

आरोप है कि निकिता सेटलमेंट के लिए सुभाष से मोटा पैसा मांग रही थीं। सुभाष ने हताश होकर सोमवार 9 दिसंबर को एक सुसाइड नोट लिखकर और एक वीडियो जारी करने के बाद फंदे से लटककर मौत को गले लगा लिया। इस सुसाइड ने कई सवाल पैदा कर दिये हैं।

Exit mobile version