अंबेडकरनगर के कुख्यात अभियुक्त के घर कुर्की का नोटिस चस्पा, पुलिस ने कराई मुनादी

महराजगंज जनपद के परतावल बाजार थाना श्यामदेउरवा निवासी एक अभियुक्त अंबेडकरनगर में वांछित है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अभियुक्त के घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा की है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 April 2024, 6:59 PM IST

श्यामदेउरवा (महराजगंज): थाना कोतवाली टांडा जनपद अंबेडकर के एक प्रकरण में वांछित चल रहे परतावल के अभियुक्त के घर पर पुलिस ने नोटिस चस्पा की है।

नोटिस चस्पा करने के उपरांत पुलिस ने डुगडुगी पिटवाकर मुनादी भी कराई है।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अंबेडकरनगर के आदेश पर अभियुक्त नदीम पुत्र बुनियाद अली खान निवासी पिपरिया परतावल बाजार, थाना श्यामदेउरवा पर धारा 82 सीआरपीसी के तहत नोटिस चस्पा की गई है।

फौजदारी वाद संख्या 4455/2019 सरकार बनाम नदीम आदि मुकदमा संख्या 03/2018 के अंतर्गत धारा 376/392 व 67 ए आईटीएक्ट के तहत अभियुक्त पर केस दर्ज है। 

Published : 
  • 16 April 2024, 6:59 PM IST